CBSE Date Sheet: टर्म 1 की परीक्षाओं के डेटशीट को जल्द जारी करेगा CBSE
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 और 12 की शैक्षिक वर्ष 2021-22 के दौरान टर्म 1 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द ही जारी कर सकती है। सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए नवंबर-दिसंबर 2021 में होने वाली टर्म 1 परीक्षाओं के लिए सीबीएसई द्वारा डेटशीट ऑफिसियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जायेगा। बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली सीबीएसई डेटशीट 2021 में छात्र विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा की तारीख और समय के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021-22 के लिए जरूरी दिशा-निर्देश को भी जान पाएंगे।
आमतौर पर, सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाएं फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाता है। मगर, इस वर्ष कोविड महामारी और इससे जुड़ी बाधाओं को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो भाग में, टर्म 1 और टर्म 2 में आयोजित करने की घोषणा की है। हर टर्म में आधे-आधे सिलेबस से परीक्षा में सवाल पूछे जाने हैं। इसके वजह से सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी और टर्म 2 का आयोजन मार्च-अप्रैल 2022 में की जाएगी।
दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड ने वर्ष 2021-22 की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं के आयोजन में पर्याप्त वक्त लेते हुए स्कूलों के लिए 4 से 8 हफ्तों के समय दिये जाने की घोषणा की है। टर्म 1 की परीक्षा में हर पेपर में मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे और परीक्षा 90 मिनट का होगा।
टर्म 1 के डेटशीट 2021 को ऐसे करे डाउनलोड
सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स को सीबीएसई डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये लेटेस्ट @ सीबीएसई सेक्शन में एक्टिव किये जाने वाले सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सीबीएसई डेटशीट 2021-22 पीडीएफ के रूप ओपेन हो जाएगी।