NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री ने 24 अक्टूबर को होने वाले मन की बात कार्यक्रम हेतु नागरिकों को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 24 अक्टूबर 2021 को टेलिकास्ट होने वाले ‘मन की बात’ के 82वें एपिसोड के लिए नागरिकों से अपने विचार साझा करने का आह्वान किया है।

मन की बात‘ के लिए विचारों को नमो ऐप, Mygov पर साझा किया जा सकता है या 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड किया जा सकता है

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “इस महीने, #मन की बात कार्यक्रम 24 तारीख को होगा। मैं आप सभी को इस महीने के एपिसोड हेतु अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। नमो ऐप, @mygovindia पर लिखें या अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें। https://t.co/QjCz2bvaKg.“