NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने पर टीम इंडिया को होगा भरी नुकसान, भरना पड़ सकता जुर्माना

टी-20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले इस मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है। इस मांग की वजह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट किया जाना है। बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंकी हमले करवा रहे है।

आतंकी अल्प्संक्यक समुदाय को टारगेट कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। हालांकि सुरक्षा बल के जवानो ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। ऐसे में देश के लोग ये मांग कर रहे हैं कि जब तक पाकिस्तान ऐसे हमले बंद नहीं करवाता तबतक, भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट न खेला जाए और टी-20 वर्ल्ड कप का मैच भी रद्द कर दिया जाए।

इस मैच को न खेलने से वर्ल्ड कप में भारत को होगा नुकसान

भारत की मुश्किलें बढ़ेंगीं
अगर आतंकी हमलों के कारण टीम इंडिया पाकिस्तान के विरोध मैच खेलने से मना कर देती है, तो इससे सबसे बड़ा नुकसान भारत को ही होगा और पाकिस्तान को बिना मैच खेले दो पॉइंट्स हासिल हो जाएंगे। वहीं, भारत को एक भी पॉइंट नहीं दिया जाएगा। इससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेंगी। वहीं, भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल में पड़ सकती है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी खेलने से भारत ने किया था इनकार
भारत ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने ICC से कई दफा इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया।

ICC इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ना हो, ऐसा नहीं होने देगी। इसकी सबसे बड़ी वजह इस मैच से होने वाला आर्थिक फायदा। वहीं, पाकिस्तान ने कई बार टीम इंडिया के ना खेलने की शिकायत ICC से करता रहा है। ऐसे में अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप में मैच खेलने से मना कर देता है तो ICC भारतीय टीम के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है यहाँ तक की भारतीय टीम पर प्रतिबंध भी लगा सकती है। इसके साथ ही BCCI को भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

अगर भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ फाइनल, तब क्या करेंगे?
मान लिया जाए कि 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में भारत पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देता है। ऐसे में भारत को 2 अंक नहीं मिलेंगे, लेकिन अगर भारत अपने बाकी सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय कर लेता है और वहां भी भारत का सामना पाकिस्तान से होता है तो भारतीय टीम क्या करेगी? क्या भारत वहां भी नहीं खेलगा? तब तो विश्व कप ट्रॉफी पाकिस्तान को मिल जाएगी और भारत बिना मैच खेले पाकिस्तान को विजेता बना देगा। हर तरफ से पाकिस्तान का फायदा और भारत का नुकसान होगा।