NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लखीमपुर हिंसा: आरोपी मंत्री के बेटे आशीष को डेंगू, वापस भेजे गए जेल

यूपी के चर्चित लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को डेंगू हो गया है।

आशीष मिश्रा को वापस जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है आशीष मिश्रा को शनिवार की रात करीब दस बजे अचानक जेल में दाखिल कर दिया गया डॉक्टरों के मुताबिक आशीष मिश्रा को तेज बुखार है और उनको डेंगू पाया गया है।

मेडिकली फिट न होने के कारण पुलिस आशीष मिश्रा से पूछताछ नहीं कर पा रही है। डेंगू की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शनिवार की देर रात आशीष को जेल में दाखिल करवा दिया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनका इलाज जेल अस्पताल में होगा।

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में विशेष जांच दल ने शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अबतक इस मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ का पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू मुख्य आरोपी है। आशीष मिश्रा उर्फ मोनू, जिसे नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल पुलिस हिरासत में है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में भाजपा वार्ड सदस्य सुमित जायसवाल, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, शिशु पाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम, नंदन सिंह बिष्ट, आशीष पांडे और लवकुश राणा शामिल हैं।