किसानों की ट्रैक्टर रैली, 15 किलोमीटर लम्बी लाइन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। जिसकी वजह से KMP हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। आठ जनवरी को किसानों और सरकार के बीच में एक बार फिर से बातचीत तय की गई है, साथ ही उन्होनें धमकी दी है कि अगर आठ जनवरी को बात नहीं बनी तो किसान 9 जनवरी को इस कानून की प्रतियों को जला देंगे। साथ ही किसानों ने ये भी धमकी दी है कि वे दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च का आयोजन करेंगे।
किसान आंदोलन का आज 43वां दिन है। इस ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों ने जबरदस्त तैयारी की है। आज की रैली से किसानों का सीधा मकसद सरकार को अपनी ताकत दिखाना है। आपको बता दे कि लगभग 11 बजे के करीब किसानों के अलग – अलग जत्थे निकले जिसमे हज़ारों किसान ट्रैक्टरो पर सवार होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
आपको बता दे कि किसान और सरकार के बीच में पिछली बातचीत कुछ ख़ास सफल नहीं रहीं थी। किसानों ने सीधे तौर पर बिल को वापस लेने की बात कही। सरकार के सामने किसानों ने चार मुददे रखे जिसमे से दो मुद्दों पर सरकार और किसानों के बीच में सहमति बन गई है। लेकिन बाकि दो मुद्दों पर अब भी बात होनी बाकि है।
गाज़ीपुर के एसडीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की पहले किसान पलवल तक जाने वाले थे। लेकिन, अब उनका काफिला सिर्फ नॉएडा तक ही जाएगी। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।
Earlier the farmers were to take out tractor rally till Palwal but now they will go only till Noida and return to Ghazipur. Sufficient police force deployed, video recording being done: Shailendra Kumar Singh, ADM (City), Ghaziabad District, Uttar Pradesh https://t.co/kUUJnxfCzM pic.twitter.com/rHPBELvvxC
— ANI (@ANI) January 7, 2021
ये भी पढे: बारह बजे की बड़ी खबरें