NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
3 बजे की बड़ी खबर

1. किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, तबलीगी जमात की तरह हो जाएगी हालात

किसान आंदोलन

किसान आंदोलन में कोरोना के हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना को लेकर क्या नियमों का पालन किया जा सकता है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े ने कहा कि हमें नहीं पता कि किसान कोविड से सुरक्षित हैं या नहीं. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो तबलीगी जमात की तरह ही दिक्कत हो सकती है।

2. विदेशों में रह रहे केरल के 5.52 लाख लोगों की गई नौकरियां

किसान आंदोलम

केरल राज्य सरकार के अप्रवासी केरलवासियों के मामलों के विभाग ने इस संबंध में आंकड़े जुटाए हैं. इनके मुताबिक मई 2020 के पहले सप्ताह से 4 जनवरी 2021 तक कुल 8.43 लाख मलयाली लोग विदेश से केरल वापस आए हैं. इनमें से करीब 5.52 लाख लोगों की नौकरी जा चुकी है।

3. कैच टपकाने के बाद ऋषभ पंत को फैंस ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन डेब्यू मैच खेल रहे कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की के दो कैच टपका दिए, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगें। जीवनदान का फायदा उठाकर पुकोवस्की ने 63 रन की पारी खेली।

4. अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को क्लीनिक लेकर पहुंचे विराट

किसान आंदोलन

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा माँ बनने वाली हैं। वह इसके वजह से खबरों में बनी हुई हैं और यहीं कारण है कि विराट कोहली अपने जीवन का यह खास पल पत्नी के साथ ही बिता रहे हैं। हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को क्लीनिक लेकर जा रहे हैं।

5. अमिताभ बच्चन की आवाज से लोगों को हो रहा इरिटेशन

किसान आंदोलन

कोरोना वायरस महामारी के बीच जागरूकता के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज कॉलर ट्यून की के रूप में फोन पर सुनाई देती है। लेकिन अब इस कॉलर ट्यून से लोगों को परेशानी होने लगी है। यहीं वजह है की दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।

Sachin Sarthak

किसानों की ट्रैक्टर रैली, 15 किलोमीटर लम्बी लाइन