Gold Price Today: दीवाली के बाद महंगा हुआ सोना और चांदी, जाने क्या है नई कीमत
दिवाली के तीन दिन बाद आज (सोमवार) फिर सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. धनतेरस के दिन सस्ता हुआ सोना और चांदी के दामों में आज फिर से इज़ाफ़ा हुआ है. भारतीय बाजार में आज यानी 08 नवंबर की सुबह को 999 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने के रेट में 439 रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद सोने का कीमत 48141 रुपये हो गया है.
वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़कर 64631 रुपये प्रति किलो हो गई है. बीते सप्ताह के अंतिम वर्किंग डे यानी शुक्रवार (5 नवंबर) को चांदी की कीमत 63551 रुपये प्रति किलो थी, जिसकी तुलना में अब चांदी 1080 रुपये महंगी हो गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 995 प्यूरिटी वाले सोने की कीमत में भी इज़ाफ़ा हुआ है. सोमवार की सुबह इसकी कीमत 47948 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. शुक्रवार की तुलना में 995 प्यूरिटी वाला सोना 437 रुपये महंगा हो गया. 916 प्योरिटी वाला सोना 402 रुपये, और 750 प्योरिटी वाले सोने में 329 रुपये का इजाफा हुआ है.
सोना और चांदी की ताजा कीमत
दिन में दो बार जारी होते हैं सोने और चांदी के प्राइस लिस्ट
रोजाना सोने और चांदी के दामों की जानकारी दिन भर में दो बार जारी की जाती है. पहला आंकड़ा प्रतिदिन दोपहर को जारी किया जाता है, जबकि दूसरा आंकड़ा शाम को जारी होता है. दिवाली जैसे त्योहार पर सोने-चांदी का दाम जारी नहीं किये जाते है.