राज्यपालों और उप राज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में आयोजित होने वाला यह चौथा सम्मेलन होगा।
इस सम्मेलन में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री भी शामिल होंगे।