NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रूस और जर्मनी में बेकाबू हो रहा कोरोना, संक्रमण दर अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

कोरोना महामारी के बीच खुलती पाबंदियों के सहारे कोरोना वायरस फिर से बेलगाम होने लगा है। रूस में बीते 24 घंटे में 39,400 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए है। वहीं 1,190 लोगों की मौत हो गई। मॉस्को में वायरस पूरी तरह बेकाबू है। यहां सबसे अधिक 4,982 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं संक्रमण दर कोरोना महामारी के दौर में पहली बार जर्मनी में अपने रिकॉर्ड स्तर पर है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश के सभी 85 क्षेत्रों से कुल 39,400 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले ये आंकड़ा 39,165 था। राजधानी मॉस्को में हालात बेहद खराब हैं। यहां हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसी तरह सेंट पीटर्सबर्ग में 2,597 लोगों में वायरस मिला जबकि एक दिन पहले ये आंकड़ा 2,551 था। जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अनुसार प्रति एक लाख लोगों में पिछले सप्ताह संक्रमण दर बढ़कर 201.1 फीसदी हो गई है। पिछले साल दिसंबर में ये दर 197.6 फीसदी थी। बीते 24 घंटे में 15,513 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 33 मरीजों ने दम तोड़ दिया। संक्रमण में तेज़ी से बढ़ने की वजह धीमी टीकाकरण की गति को माना जा रहा है।

ऑपरेशन टालने की योजना…
जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख डॉक्टर आने वाले सप्ताह में ऑपरेशन टालने की सोच रहे हैं। इसका मकसद यह है कि कोरोना से संक्रमित लोगो को समय पर अस्पताल में बिस्तर मुहैया कराना है जिससे मौत के खतरे को कम किया जा सके। बवारिया के स्टेट प्रीमियर मार्कस सोएडर ने कहा है कि महामारी की तेज गति को आने वाले समय के खतरे के रूप में देखते हुए हमे तैयारी करनी होगी।

चौथी लहर को लेकर तैयारी
जर्मनी के डिवि एसोसिएशन फॉर इंटेंसिव एंड इमरजेंसी मेडिसिन के साइंटिफिक डायरेक्टर क्रिश्चियन कारागियानडिस ने कहा है कि अगले कुछ हफ्ते में संक्रमण की दर तेज़ी से बढ़ सकती है। महामारी की चौथी लहर से लड़ाई के लिए सभी राजनीतिक दल एकजुट होने की पहल कर रहे हैं। इसके अलावा मुफ्त में जांच की सुविधा प्रदान करने की तैयारी चल रही है ताकि संक्रमण को बेलगाम होने से रोका जा सके।

स्लोवेनिया में वायरस को लेकर सख्ती
स्लोवेनिया में वायरस को रोकने के लिए सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। आठ नवंबर से सभी क्लब और इससे मिलते-जुलते प्रतिष्ठानों को सुबह पांच से रात दस बजे तक खोलने की इजाजत है। एक दूसरे व्यक्ति के बीच 107 स्क्वायर फीट की दूरी रखनी होगी। पूजा स्थलों में सीमित लोगों को मास्क के साथ बैठना होगा। लोगों के पास टीका, कोरोना जांच का रिपोर्ट होना चाहिए। प्रतिदिन 2800 मामले आ रहे हैं।

चीन में खरीदारी पर रोक की अपील
चीन में रूस की सीमा से सटे शहर हेहे में लोगों से अपील की जा रही है की वह से वस्तुओं की खरीदारी न करे। स्थानीय प्रशासन के अनुसार हेहे शहर के कई क्षेत्रों में सामान के पैकेजिंग पर वायरस मिला है। कोरियर कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि विदेशों से आने वाले सामान को सीधे उपभोक्ताओं को न दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग उस सामान को पूरी तरह जांच कर ले उसके बाद ही उस सामान को आगे बढ़ाया जाएगा।