NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी चुनाव से पहले लोगों में मिट रहीं ‘दूरियां’, इस बात पर अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को तैयार हुए चाचा शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव से दूरियां कम होती नजर आ रही है ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए हम बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ मिलने को तैयार है । अगर हमें सम्मान मिलता है और पार्टी में टिकट ही मिलता है तो हम भी ले कर सकते हैं ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव को ही दी जाएगी । परिवर्तन यात्रा में बहराइच पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि वह बीते 2 साल से इंतजार कर रहे हैं कि उनके भतीजे अखिलेश यादव कब उनके साथ बातचीत करेंगे ।

कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव हमारे लोगों को समान रूप से टिकट देते हैं तो हम पार्टी का विलय भी कर सकते हैं ।
बहराइच पहुंचने के बाद शिवपाल यादव ने वहां के प्रसिद्ध मरी माता मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही सैयद सलार गाजी की दरगाह पर पहुंचकर चादर में चढ़ाई ।

यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार बहुत आगे हैं और अपराधियों में भी कानून का थोड़ा भी डर नहीं है.

दूसरी तरफ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी मामले की जांच पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके 3 इंजन कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं । अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पर बार-बार सवाल उठ रहे हैं ऐसे में सरकार जांच की निगरानी क्यों नहीं करना चाह रही हैं ।