ऑक्सीजन कांड में शामिल डॉक्टर कफील को योगी सरकार ने किया बर्खास्त, BRD में बच्चों की मौत पर कार्रवाई
गोरखपुर में स्तिथ बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन कांड में शामिल डॉक्टर कफील खान को अब योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पिछले साल भड़काउ भाषण देने का आरोप लगाते हुए कफील पर एनएसए लगाकर उन्हें जेल भी भेजा गया था। हाईकोर्ट द्वारा एनएसए रद होने पर उनकी रिहाई हो सकी थी।
यूपी के चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने डॉक्टर कफील की बर्खास्तगी की पुष्टि की उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि मामले की जांच में दोषी पाए जाने के बाद डॉक्टर कफील को बर्खास्त कर दिया गया है। निलंबित चल रहे डा. कफील को अभी तक महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) कार्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि यह मामला क्योंकि अदालत में चल रहा है, इसलिए उन्हें बर्खास्त किए जाने के संबंध में अदालत में जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि गोरखपुर में स्तिथ बीआरडी मेडिकल कालेज में अगस्त 2017 में आक्सीजन की कमी से अनेक बच्चों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद 22 अगस्त 2017 को डॉक्टर कफील को निलंबित कर दिया गया था। तभी से डॉक्टर कफील के खिलाफ जांच चल रही थी।
चौतरफा घिर गई थी यूपी सरकार
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी से अनेक बच्चों की जान जाने से सियासी हलचल तेज़ हो गई था। तब कुछ महीने पहले ही सत्ता में आई योगी आदित्यनाथ सरकार चारो तरफ से घिर गई थी। जिसके बाद योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी थी।