NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NZ vs ENG के मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि महेंद्र सिंह धोनी ट्रेंड करने लगे

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भले ही भारतीय टीम अपनी जगह ना बना पाई हो, मगर बुधवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कमेंटरी के दौरान एक खास बात के लिए धोनी का जिक्र किया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कराई।

साइमन डूल ने मैच के दौरान कमेंटरी करते हुए कहा कि, ‘जितना आगे तक आप मुकाबला ले जाते हैं, जैसे द ग्रेट एमएस धोनी ने कहा है कि जब मैच में आप एक बल्लेबाज के तौर पर जितना आगे तक मैच ले जाते हैं, गेंदबाज पर उतना ही दबाव आ जाता है।’ डूल की कमेंटरी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है और जिसके बाद से ही धोनी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

15 अगस्त 2020 को इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के बेस्ट फिनिशर में शामिल किया जाता है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बार आखिरी मौके पर जीत दिलाई है। धोनी मैच को आखिरी तक खींचने में माहिर रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्होंने क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत तक पहुंचाया भी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरेल मिचेश भी क्रीज पर आखिरी तक टिके रहे और 47 गेंद पर 72 रनों की पारी खेल कीवी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।