NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ? पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 516 नए केस दर्ज

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 12,516 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 13,155 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा देश में 501 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,44,14,186 है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है, जो 267 दिनों में सबसे कम हैं।

इस समय सक्रिय केसलोड 1,37,416 है, जो 267 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,65,286 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.10 करोड़ से अधिक (62,10,67,350) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.10 प्रतिशत है, जो पिछले 49 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है।

दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.07 प्रतिशत है। वह भी पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 74 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।