NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कंगना रनोट के भीख वाले बयान पर मचा बवाल, पद्म पुरस्कार वापसी और गिरफ्तारी की उठ रही मांग

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के भीख वाले बयान पर राजनीति गर्माती जा रही है। लोग कंगना के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं। यहाँ तक की राष्ट्रपति से कंगना रनोट का पद्म पुरस्कार वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं। तो वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तो उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की है। आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में दौरान कहा था कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, 1947 में मिली आजादी तो भीख थी। 

आनंद शर्मा ने तीन ट्वीट कर विरोध जताया है। उन्होंने लिखा , निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला। सुश्री कंगना रनोट का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है। उनसे पद्म सम्मान तुरंत वापस ले लेना चाहिए।

कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, मैं मांग करता हूं कि कंगना रनोट को अपने बयान के लिए सभी देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इससे हमारे स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान हुआ है। भारत सरकार को ऐसी महिला से पद्मश्री सम्मान वापस लेना चाहिए जिसने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, पंडित नेहरू, सरदार भगत सिंह का अपमान किया है।

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एक्ट्रेस कंगना रनोट के आजादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हम कंगना रनोट के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। केंद्र को उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

एक्ट्रेस का विरोध सिर्फ कांग्रेस-एनसीपी ही नहीं बल्कि कंगना के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

बता दें कि आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत कर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा, कार्रवाई की उम्मीद है। कंगना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 504, और 505 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।