सिर्फ इनको बुलाया है राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी में, देखें लिस्ट
कोरोना वायरस के कारण राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी शादी में बहुत ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया है. सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए केवल 100-150 मेहमान को ही निमंत्रण दिया गया है. आपको बता दें बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी का जश्न बेहद जोरों-शोरों पर चल रहा है. ये कपल कुछ घंटों बाद ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इन दोनों की शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ में निभाई जाएंगी. साथ ही उनकी जिंदगी के इस खूबसूरत पल का गवाह बनने के लिए उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी चंडीगढ़ पहुंचने लगे हैं. इस लेख में हम आपको बताते हैं कि इनकी शादी में कौन-कौन से बॉलीवुड सितारें शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुँच रहे हैं.
वैसे अब सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और पत्रलेखा की सगाई सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी थी. जिसमें कई मेहमान पहले से वहां दिखाई दिए हैं. इस लिस्ट में अब एक नाम एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का भी जुड़ गया है. बता दें अदिति और पत्रलेखा मुंबई में रुममेट रह चुकी हैं और अब अदिति उनकी शादी में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंची हैं. बीतें रात अदिति को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जानकारी के मुताबिक वो राजकुमार राव की शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं थी. उनके बाद एयरपोर्ट पर ‘स्त्री’ फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को भी स्पॉट किया गया था.
हालांकि उनसे पहले अभिनेत्री हुमा कुरैशी, उनके भाई साकिब सलीम और दोस्त मुदस्सर अजीज को भी राजकुमार राव के शादी फंक्शन अंटेंड करते जाते हुए देखा गया. बॉलीवुड की जानी मानी कॉरियोग्राफर फराह खान भी राजकुमार की शादी में शामिल होने लिए पहुंची हुई हैं. वह शनिवार को राजकुमार की सगाई समारोह में भी हिस्सा लिया था. अबतक इनकी तस्वीरें सामने आईं थी. वैसे इन तमाम मेहमानों में एक नाम अभिनेता आयुष्मान खुराना का भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ राजकुमार की शादी में शामिल होंगे. अभिनेता आयुष्मान और राजकुमार राव एकसाथ फ़िल्में भी कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर बीतें शनिवार को हुए राजकुमार और पत्रलेखा की सगाई की वीडियो धमाल मचा रहा है. इनदोनो का जो वीडियो सामने आया है उसमें राजकुमार राव अपनी होने वाली पत्नी पत्रलेखा को अपने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते है कि राजकुमार अपने घुटनों पर बैठ कर पत्रलेखा से पूछते हैं- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इस पर पत्रलेखा भी उनके सामने घुटनों पर बैठ जाती हैं और कहती हैं- हां मैं करूंगी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर डांस करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को राजकुमार का यह रोमांटिक अंदाज बेहद पसंद आ रहा है वहीं पत्रलेखा का भी स्टाइल लोगों को काफी अच्छा लगा. राजकुमार और पत्रलेखा अपनी शादी के हर एक खूबसूरत पल को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.