NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ICC ने मोस्ट वैल्युएबल टीम का किया चयन, एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

बीतें रविवार को विश्व कप का फाइनल हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इस कप को अपने नाम कर लिया और जीत हासिल की. बता दें ICC ने 2021 T-20 विश्व कप के खत्म होने के बाद इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान कर दिया है. सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों में से कुछ बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर 2021 T-20 विश्व कप की मोस्ट वैल्युएबल टीम का चयन किया है. इस टीम में आईसीसी ने 11 खिलाड़ियों का चयन किया है. पर बेहद हैरानी की बात यह है कि इस टीम में ICC ने एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं सेलेक्ट किया है.

ख़बरों के अनुसार ICC ने 2021 की T-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन खिलाड़ियों को अपनी मोस्ट वैल्युएबल टीम में जगह दी है. जिसमें डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और एजम जम्पा का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड के मोईन अली और जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्करम और एनरिक नॉर्टजे, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और चरिथ असालंका और पाकिस्तान के बाबर आज़म इस टीम का हिस्सा हैं.

ICC ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को इस टीम का कप्तान चुना है. आपको बता दें कि बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टूर्नामेंट में सुपर 12 के सभी मैचों में जीत हासिल की थी. इसके साथ ही बाबर ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए थे. बाबर आज़म (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, एडम मार्करम, मोईन अली, वानिंदु हसारंगा, एडम जम्पा, जोश हेडलवुड, ट्रेंट बोल्ट और एनरिक नॉर्टजे.