NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के फैसले पर विपक्षी नेताओं ने दिया ये रिएक्शन

जानकारी के लिए बता दें कल यानी 17 नवबंर से केंद्र सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को इसका एलान किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि एक बड़े फैसले के अंदर मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया गया है. जिससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को लेकर मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दिखाता है.

केंद्र सरकार के द्वारा इस फैसले के बाद सीएम चन्नी ने ट्वीट किया, “गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के फैसले का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं. इस फैसले से उन लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होगी जो कोरोना की वजह से ‘दर्शन दिदारे’ से वंचित रह गए थे.” वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी केंद्र के फैसले पर अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने भी ट्वीट किया, “सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. अनंत संभावनाओं के कॉरिडोर का फिर से खुलना. नानक के नाम लेवाओं के लिए अमूल्य तोहफा है. सभी पर आशीर्वाद बरसे और ये कॉरिडोर हमेशा के लिए खुला रहे. सरबत दा भाला.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई. उन्होंने लिखा, “सही वक्त पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. इससे हजारों श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व के अवसर पर पवित्र मंदिर में पूजा करने का मौका मिलेगा.”