NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टी20 सीरीज पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन के बाद अब काइल जेमीसन भी टीम से हटे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को और एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन के बाद अब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच आज शाम पहला टी20 मैच जयपुर स्तिथ सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। जेमीसन ने टेस्ट सीरीज के लिए खुद को फिट रखने के लिए टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। जेमीसन के हटने की जानकारी न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने दी है। टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को भारत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

स्टीड ने अपने एक बयान में कहा कि, ‘हमने केन विलियमसन और काइल जेमीसन से बात करने के बाद ही यह फैसला किया कि वे दोनों टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वे टेस्ट मैचों की तैयारी करेंगे और मुझे लगता है कि टेस्ट टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी भी पूरी टी20 सीरीज में खेलते नहीं नज़र आएंगे। पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैचों खेलना और तीनो मैच के लिए तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करने की वजह से संतुलन स्थापित करने में समय लग जायेगा। यह बहुत व्यस्त शेड्यूल है।’ जेमीसन से पहले कप्तान केन विलियमसन ने भी टी20 सीरीज न खेलने का फैसला किया था और उन्होंने कहा था कि वे टेस्ट सीरीज में खुद को फिट रखने के लिए टी20 सीरीज न खेलने का फैसला किया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में 25 नवंबर से और दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन है। कीवी टीम ने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से हरा कर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी।