पटना की सड़क पर नशे में टल्ली युवक को तेज प्रताप ने पकड़ा, VIDEO बना CM नीतीश से पूछे सवाल
बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है जिसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद सख्त हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को लेकर मैराथन बैठक की। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना की सड़क पर नशे में धुत एक व्यक्ति का वीडियो ट्वीट किया है। तेज प्रताप ने इसके साथ एक बच्चे से बातचीत का वीडियो अपने आधारिक अकॉउंट से ट्वीट किया है। इस वीडियो में बच्चा अपने पिता के शराब पीने की बात कहता नजर आ रहा है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बिहार में शराबबंदी को फेल बताया है। इसके बाद तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी को लेकर सवाल किए।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया कि वे पटना स्थित अपनी गौशाला गए थे। इसी दौरान वहां उन्होंने एक व्यक्ति को सड़क पर शराब के नशे में धुत देखा जिसे उसका छोटा बेटा पकड़े हुए था कि कहीं वह गिर न जाए। इसके बाद तेज प्रताप ने रुक कर उस व्यक्ति से बात की। इतना ही नहीं उन्होंने उसका एक छोटा सा वीडियो भी बनाया। तेज प्रताप ने बच्चे से बातचीत का भी वीडियो बनाया। उन्होंने इस वीडियो को फेसबुक और टि्वटर पर शेयर किया है।
वाह रे नीतीश कुमार ये है आपके सपनो का बिहार ,गली गली मिलता शराब है और नीतीश कुमार जी कहते है सपनो का बिहार अपने बच्चो को यतीम बनाया शर्म करो या डूब मरो नीतीश कुमार । pic.twitter.com/jSFJyOnV5n
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 19, 2021
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि बातचीत के दौरान बच्चा तेज प्रताप के सवालों का जवाब दे रहा है। बच्चे के मुताबिक वह एक सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता शराब पीकर हंगामा करते हैं और नाचते हैं। उसने बताया कि पिता अपनी शादी के बाद से ही शराब पी रहे हैं और उसकी मां से मारपीट करते हैं। बच्चे ने यह भी कहा कि पिता जब नशे में होते हैं तो उसे थप्पड़ मारकर भगा देते हैं।