NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान में 11 साल के हिंदू लड़के की हत्या, मामले में 2 लोग हुए गिरफ्तार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 11 साल के एक हिंदू लड़के का यौन उत्पीड़न के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। शनिवार को पाक मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। लड़के के परिवार वालो ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को गायब हो गया था और शनिवार को लड़के का शव प्रांत के खैरपुर मीर इलाके के बबरलोई कस्बे में एक सुनसान घर में मिला।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लड़के के रिश्तेदार राज कुमार के हवाले से कहा कि, ”लड़के का पूरा परिवार गुरुनानक की जयंती के कार्यक्रमों में शामिल था। हमें कुछ भी नहीं पता कि बच्चा कब और कैसे गायब हो गया। बस हमे 11 बजे रात में सुनसान घर मे उसका शव मिला।” बबरलोई थाने के एसएचओ ने बताया कि अपराधियों ने मासूम का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसे गला दबाकर जान से मार दिया।

एसएचओ ने कहा कि, ”हमने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक शख्स ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।” बाल संरक्षण प्राधिकरण, सुक्कुर के जुबैर महर ने बताया कि लड़के के शव पर प्रताड़ना के भी निशान हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वक़्त में सूबे में इस तरह का यह दूसरा मामला है।

महर ने बताया कि, ”कुछ वक़्त पहले, हिंदू समुदाय की एक नाबालिग लड़की सुक्कुर जिले के सालेह पाट से लापता हो गई थी। पुलिस ने उस नाबालिग की बरामदगी के लिए 25 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी, मगर पुलिस के सभी प्रयास व्यर्थ गए।”