NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News

नए और शक्तिशाली भारत के करारा जवाब देने के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्‍तान आग बबूला हो गया है। राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्‍तान ने कहा है कि रक्षामंत्री का बयान बहुत ही गैरजिम्‍मेदाराना और उकसाऊ है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि उनका देश भारत की ‘आक्रामकता’ का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्‍तान ने यह भी कहा कि वह जिम्‍मेदारी के साथ काम करेगा और शांति को बढ़ावा देगा।

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह भारत के रक्षा मंत्री के पाकिस्‍तान को धमकाने वाले गैरजिम्‍मेदाराना, भड़काऊ और निराधार बयान को खारिज करता है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने इमरान सरकार के खिलाफ बेहद कड़ा बयान देते हुए कहा था कि, ‘पाकिस्‍तान भारत को अस्थिर करने के लिए प्रत्‍येक प्रयास करेगा लेकिन हमने उन्‍हें स्‍पष्‍ट संदेश दे दिया है कि हम करारा जवाब देंगे।’

आपको बता दें कि,बीते दिनों रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ में दिए अपने भाषण में कहा था कि यह नया और शक्तिशाली भारत है। उनके इस बयान पर पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय भड़क गया। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनाथ का बयान एक तरफ भ्रांतिजनक है, वहीं यह भारत के अपने पड़ोस‍ियों के प्रति शत्रुता को दिखाता है। विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि पाकिस्‍तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई से रक्षा करने के लिए तैयार है।

इससे पहले राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था कि भारत अपने पड़ोसियों देश के साथ अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है और किसी भी देश पर हमला नहीं किया है। आगे उन्होंने कहा कि भारत ने कभी भी विदेशी जमीन पर कब्‍जा नहीं किया है। पड़ोसियों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते भारत की संस्‍कृति में हैं लेकिन कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं। पाकिस्‍तान ने हमें चेतावनी दी थी कि भारत उसकी जमीन या इलाके में घुसने का साहस नहीं कर पाएगा लेकिन हमने सर्जिकल स्‍ट्राइक करके यह दिखा दिया कि हम ऐसा कर सकते हैं।