NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शाहजहां के बाद अब इस पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट किया ताजमहल, देखें तस्वीरें

बेशुमार प्यार की परिभाषा लिखने वाला सिर्फ मुगल बादशाह शाहजहां नहीं था, दुनिया में और भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो हर दिन अपने प्यार को अंत तक ले जाते हैं। ऐसी ही नई खबर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ती ने अपनी पत्नी को ताजमहल जैसा दिखने वाला घर ही गिफ्त में दे दिया। इसे बनाने और सजाने में पूरे तीन साल का समय लग गया। खबरों के अनुसार, इस घर में चार बेडरूम, एक किचन, लाइब्रेरी, मेडिटेशन रूम तक है। इस आलीशान घर का एरिया टावर के साथ 90×90 बताया जा रहा है।

Taj Mahal
Taj Mahal

ताजमहल की तरह दिखने वाला यह घर मध्यप्रदेश के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने बनवाया है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले ताजमहल को ताप्ती नदी के किनारे बनाया जाता था, लेकिन बाद में उसे आगरा में बनाया गया। उन्होंने बताया कि वह जब भी ताजमहल को देखते थे, उन्हें बुरा लगता था कि यह मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने अपने प्यार, अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे को गिफ्त में ताजमहल जैसा घर ही दे दिया। घर बनाने वाले इंजीनियर प्रवीण चौकसे बताते हैं कि इस मुश्किल वर्क को पूरा करने में तीन साल का वक्त लग गया।

Taj Mahal
Taj Mahal

ताजमहल जैसे दिखने वाले इस घर का एरिया 90×90 है। इंजीनियर प्रवीण चौकसे के अनुसार, इस घर की ऊंचाई 29 फीट रखी गई है। इसमें ताजमहज जैसे मीनार को कॉपी किया गया है और बनाया गया है। इसके साथ ही घर का फर्श राजस्थान के मकराना से बनाया गया है। घर के अंदर की नक्काशी बंगाल और इंदौर के फ़नकारों ने की है तो फर्नीचर सूरत और मुंबई के फ़नकारों ने बनाया है। घर में एक बड़ा हॉल, दो बेडरूम नीचे तो दो ही बेडरूम ऊपर हैं।