NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओवैसी पर भड़के CM योगी, कहा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो….

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को सीधी चेतावनी दी है। कानपुर में बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ओवैसी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और उन्हें समाजवादी पार्टी का एजेंट कहा।

योगी ने कहा कि मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि अगर प्रदेश के लोगो की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो सरकार इन मामलो को निपटना भी जानती है। प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर प्रदेश में भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे। उन्होंने कहा कि आज उस व्यक्ति को मैं चेतावनी दूंगा जो यहां पर सीएए के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है। योगी ने कहा कि वे लोग सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़काकर आप माहौल खराब करोगे तो सरकार सख्ती के साथ निपटना भी जानती है। सीएम योगी ने कहा कि ये सरकार माफियाओं की सरपरस्त करने वाली सरकार नहीं है बल्कि माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है।

गौरतलब है कि बाराबंकी में ओवैसी ने सोमवार को कहा था कि अगर सरकार NRC का कानून लाती है तो हम दोबारा सड़क पर उतरेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बारबंकी में ही हम शाहीनबाग बना देंगे। ओवैसी ने अपने भाषण का एक क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि हुकूमत अगर NRC, CAA का कानून लागू करती है, तो हम फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे। हमारी सरकार से मांग है कि जिस तरह से उन्होंने तीनों कृषि क़ानूनो को वापस लिया है उसी प्रकार CAA, NRC का क़ानून भी वापस ले।