NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस बड़ी वजह से अंबानी का पूरा परिवार घर के 27वें फ्लोर पर रहता है

मुकेश अंबानी जिनका नाम दुनिया के अमीर व्यक्तियों में लिया जाता है। आपको बता दें मुकेश अंबानी साउथ मुंबई के अल्ट्रामाउंट रोड पर एंटीलिया नाम के आलीशान मकान में रहते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे मुकेश अंबानी एंटीलिया के कितने फ्लोर पर रहते हैं?

मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश बहू श्लोका मेहता और छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ एंटीलिया में रहते हैं। खबरों के अनुसार एंटीलिया की कीमत लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए बताई जाती है। लंदन के बकिंघम पैलेस के बाद यह दुनिया का सबसे महंगा घर है। आपको बता दें मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया के 27 फ्लोर पर रहती है जिसका कारण बहुत ही दिलचस्प है। नीता अंबानी से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह घर के 27वें मंजिलें पर क्यों रहती है? उन्होंने बताया कि सूर्य का प्रकाश सभी के लिए बेहद जरूरी होता है। 27 पर फ्लोर पर रहने के कारण सारे कमरों में सूर्य की किरण आती है।


ये भी पढ़े –


सभी कमरों में सूर्य के प्रकाश आने के कारण नीता अंबानी 27 फ्लोर पर रहती है। एंटीलिया के 27वें फ्लोर पर सुरक्षा बहुत ही ज्यादा है। उस फ्लोर पर सिर्फ उनके करीबियों को ही जाने की अनुमति है। अंबानी परिवार की देखरेख के लिए कुल 600 स्टाफ है। नीता अंबानी से जब पूछा गया वह अपने स्टाफ को कितनी सैलरी देती हैं? तो उन्होंने बताया कि सबको अपने काम के अनुसार सैलरी मिलती है। हालांकि आपको बता दें एंटीलिया में काम करने वाले सारे स्टाफ के बच्चे अमेरिका में पढ़ते हैं।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn