दिन की तमाम बड़ी खबरें
1. ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान मौजूद ऑस्ट्रेलिया के कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है। टीम के सूत्रों के मुताबिक दर्शकों के कमेंट्स बहुत अपमानजनक थे। सिर्फ मोहम्मद सिराज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने गालियां दीं।
2. सेक्स के दौरान अधिक रोमांच हासिल करना चाहते थे कपल, युवक की हुई मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागपुर के खापरखेड़ा के एक लॉज में शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। महिला ने नायलॉन की रस्सी से युवक के हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए थे। रोमांच हासिल करने के लिए कथित तौर पर महिला ने एक और रस्सी युवक के गले में बांध दी थी। इन्हें BDSM (बॉन्डेज, डिसिप्लीन, डोमिनेंस, सबमिशन, सैडोचिस्म, मैसकिजम) एक्टिविटी के तौर पर जाना जाता है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, युवक के बंधे होने के दौरान ही महिला वाशरूम गई थी। इसी दौरान जिस कुर्सी से युवक बंधा था वह फिसल गई। इसकी वजह से युवक के गले में बंधी रस्सी टाइट हो गई।
3.whatsapp को पछाड़, SIGNAL भारत में ऐप स्टोर पर बना टॉप फ्री एप
WhatsApp की अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने की वजह से Signal ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर टॉवर के डेटा से पता चलता है कि Signal ऐप को पिछले दो दिन में एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज में 100,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 2021 के पहले हफ्ते में वॉट्सऐप के नए इंस्टॉलेशन में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है।
4. कंगना ने लव जिहाद कानून को समर्थन
कंगना रनौत अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह कभी भी अपने विचारों को दुनिया के सामने रखने से पीछे नहीं रहतीं। इस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कंगना भोपाल में हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कंगना का स्वागत किया. ऐसे में कंगना ने वहां पहुंची मीडिया से बातचीत की। बातचीत में कंगना ने लव जिहाद कानून का समर्थन करती नजर आईं।
5. दिल्ली में बर्ड फ्लू का कहर
देश की राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। यहां लगातार पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में कौओं के मरने और पूर्वी दिल्ली के संजय झील से बतख के मरने की घटना सामने आने के बाद जांच में जुटी हुई है। अबतक संजय झील से 2 सैम्पल लिए गए हैं जो जालंधर की लैब में भेजे जाएंगे।
Sachin Sarthak
भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे जीवंत और सफल लोकतंत्र हैं- पीएम मोदी