अमित शाह ने 26/11 हमले की 13वीं बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले-“सुरक्षाकर्मियों के…”
मुबंई में 26 नवंबर 2008 को हुए आंतकी हमले को आज 13 साल बीत गए हैं। पाकिस्तान से भारत समुद्री रास्ते से आए 10 जैश-ए-मोहम्मद आंतकियों ने ताज होटल में इस घटना को इंजाम दिया था।
जहां आतकवादियों ने पूरे ताज होटल को बम और गोलबारी से दहला दिया था। यह आज तक के इतिहास का सबसे भीषण और भयानक आंतकी हमला है। इस हमले में मारने वालों कि कुल संख्या 160 थी और करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आज मुबंई हमले की बरसी पर तमाम बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा।”
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, “सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है। आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाजी लगाकर मासूमों को बचाता है। जान की नहीं, जहान की फिक्र करता है। परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है. 26/11 मुंबई हमले के वीरों को नमन।”