NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान के गृहमंत्री ने माना, पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन के स्लीपर सेल सक्रिय

पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने अब खुद इस बात को माना है कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठनों के स्लीपिंग सेल सक्रिय हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान में कुल 78 ऐसे संगठन है जो प्रतिबंधित हैं। कुछ प्रतिबंधित संगठन ऐसे है जो स्लीपिंग विंग गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। ये कोई भी तोड़फोड़ का कोई मौका नहीं छोड़ते।

जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आंखों में पाकिस्तान लगातार धुल झोंकते हुए आतंकियों को शह दे रहा है। पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के बजाए उसे बढ़ावा देता दिख रहा है। हाल ही में पाकिस्तान की एक अदालत ने कुछ आतंकियों को रिहा कर दिया था जो 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के जिम्मेदार थे।

एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में आतंकी जांच से बचने के लिए अपने संगठन का नाम कुछ समय पर बदलते रहते हैं क्योंकि यूनाइटेड नेशंस की काउंटर-टेररिज्म आर्गेनाइजेशन ने अपना जांच का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है।

न्यूयॉर्क में स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कैस्टेलम ने अप्रैल 2021 में खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने अपनी आतंकी निगरानी सूची से चुपचाप लगभग 4,000 आतंकियों के नाम हटा दिए हैं। हटाए गए नामों में लश्कर नेता और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जाकिर उर रहमान लखवी और कई अन्य साथियो का नाम शामिल हैं।