COVID-19 के इस नए वेरिएंट के सामने सभी वैक्सीन हुई फेल, जानिए क्या हैं पूरी खबर
इस वक्त दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर लोगों में डर दिखाई दे रहा है। साथ ही अब इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि क्या कोरोना वायरस की मौजूदा वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी या नहीं।
इसी सब को लेकर अब फाइजर और बायोएनटेक ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि वह इस बात को लेकर निश्चितता नहीं है कि उनका टीका नए COVID-19 वेरिएंट ‘Omicron’ के खिलाफ कारगर साबित होगा या नहीं।
वहीं स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, Pfizer और Biotech ने लगभग 100 दिनों में नए वैरिएंट के खिलाफ नया टीका विकसित करने का वादा किया है।
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह कह दिया है कि कोरोना के एक नए स्ट्रेन B.1.1.1.529 की पहचान की है, जो सबसे पहले दक्षिणी अफ्रीका में पाया गया था। WHO ने इस वेरिएंट का नाम ‘Omicron’ रखा है, जो एक ग्रीक शब्द है।
फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि यह वेरिएंट पहले वालों से काफी अलग है। हमने महीनों पहले अपने टीके को नए संभावित वेरिएंट के अनुकूल बनाने पर काम करना शुरू कर दिया था।
कोरोना का यह नया वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला है जिसके चलते कई देशों ने साउथ अफ्रीका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।