NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले किया बड़ा ऐलान, बोले- “खुली चर्चा के…”

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को खत्म होगा। आज सत्र शुरू होने से पहले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत की।

जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। संसद में सवाल भी हो और शांति भी, लेकिन सदन और चेयर का सम्मान होना चाहिए।

पीएम मोदी ने आगे कहा, संसद का ये सत्र बेहद अहम है। देश का हर नागरिक चाहेगा कि संसद के हर एक सत्र में देश की प्रगति की चर्चा हो। देशहित और विकास के लिए संसद में चर्चा हो। संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बनें।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में कामकाज के कुल 19 दिन होंगे। करीब 30 बिल संसद में पेश किए जाएंगे, जिनमें एक कृषि कानून वापसी संबंधी बिल भी है। कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 को लोकसभा में विचार किए जाने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद इसे संसद के उच्च सदन में लाया जाएगा। लेकिन, शीतकालीन सत्र भी विपक्ष के हंगामेदार रहने के आसार हैं।