NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
52nd IFFI: उत्‍तर प्रदेश को मिला फिल्म शूटिंग के लिए देश में सबसे बेहतर राज्य का पुरस्कार

गोवा में आयोजित भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह-2021 में उत्तर प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए देश के सबसे बेहतर राज्य का पुरस्कार दिया गया।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने समारोह के समापन अवसर पर रविवार को यूपी को यह पुरस्कार प्रदान किया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का शिलान्यास किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार इस परियोजना के समीप 1,000 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण कर रही है। इस फिल्म सिटी में प्री-प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन, शूटिंग सहित फिल्म निर्माण से संबंधित सभी जरूरी सुविधाओं को एक ही जगह देने की कोशिश किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि फिल्म सिटी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश अनुमानित है। फिल्म सिटी में जमीन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई धनराशि नहीं लेगी, बल्कि भूमी को लाइसेंस पर देगी।