NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राकेश टिकैत ने किसानों की घर वापसी पर दिया बड़ा बयान, बोले- “अफवाह फैलाई…”

केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किसानों का आंदोलन खत्म होने की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच अब किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है।

जिसमें राकेश टिकैत ने कहते नजर आ रहे है कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है। MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा। 4 दिसंबर को हमारी बैठक है।

दरअसल बीते सोमवार का दिन संसद के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि संसद के दोनों सदनों ने विवादित कृषि कानूनों को वापस ले लिया। दोनों सदनों में कानूनों को वापस लेने से जुड़ा बिल पारित हो गया। बिल को दोनों सदनों में ध्वनिमत से पारित किया गया। अब बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे।

वहीं तीनों कृषि कानून बिल वापस होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल सामने यह खड़ा है कि किसान संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा या घर वापसी होगी।यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। बताते चलें कि करीब दस दिन पहले पीएम मोदी कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया था।

जिसके बाद किसान संगठनों ने कहा था कि संसद से बिल वापसी की प्रक्रिया पूरी होने तक हमलोग इंतजार करेंगे। कृषि कानून वापसी के एलान के साथ ही पीएम मोदी एमएसपी कानून के लिए कमिटी बनाने की बात कह चुके हैं लेकिन किसान संगठन केवल ऐलान से मानने को तैयार नहीं हैं।