Breaking News
पंजाब चुनाव को लेकर किसान संगठन ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले-“चुनाव लड़ना…”

पिछ्ले एक साल से चल रहा आंदोलन अभी भी जारी है। जबकि केंद्र सरकार की ओर से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का विधेयक संसद में पारित भी हो गया है। अब किसानों के बीच आंदोलन खत्म करने को लेकर अलग-अलग राय सामने आने लगी है।

दरअसल किसानों का एक धड़ा आंदोलन खत्म करने को लेकर अगुवाई कर रहा है तो कुछ नेता अपनी अन्य मांगों पर आंदोलन को जारी रखना चाहते हैं। इसी को लेकर किसान संगठन के नेता कुलवंत सिंह संधू ने बड़ा बयान दिया है।

कुलवंत संधू ने कहा है कि धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद किसान साझा मंच बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं।पहली बार में किसी किसान नेता ने चुनाव में उतरने की बात कही है। अगले साल की शुरुआत में पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है।

मीडिया से बातचीत में किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा, ज्यादातर किसान चाहते हैं कि धरना खत्म करके राज्यों में जाना चाहिए। वहां चुनाव लड़ना चाहिए। अपनी बाकी की मांग पूरी करने के लिए आवाज उठानी चाहिए. एक जगह बैठकर बीजेपी को हराया जाना संभव नहीं है। पांच राज्यों में हमें बीजेपी को हराना है। बीजेपी हार जाएगी तो बहुत सी मांगे हमारी पूरी हो जाएगी।

कुलवंत सिंह संधू ने आंदोलन खत्म करने के सवाल पर कहा, 4 दिसंबर को हमारी अहम बैठक है। अगर हमारी सहमति बन गई तो धरना खत्म हो जाएगा। चुनाव लड़ने की रणनीति पर धरना खत्म होने के बाद विचार किया जाएगा। सभी किसान संगठन मिलकर भी चुनाव लड़ सकते हैं।