NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2022: केएल राहुल पर पंजाब किंग्स ने लगाया बड़ा आरोप, लग सकता है एक सीज़न तक का बैन

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने केएल राहुल से नाराजगी जताई है कि बतौर कप्तान उन्हें पिछले दो सीजन में पूरी आजादी मिलने के बावजूद वे टीम को छोड़ रहे हैं। पंजाब किंग्स ने यह भी कहा है कि अगर नई टीमों ने उनसे संपर्क किया है तो यह बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है। राहुल को 2020 सीजन की शुरुआत में आर अश्विन की जगह कप्तान बनाया गया था। राहुल ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, मगर वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके। अब सूत्रों के हवाले से यह खबरें सामने आई हैं कि वह लखनऊ टीम से जुड़ने जा रहे हैं।

पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने पीटीआई से कहा, ”हम चाहते थे कि राहुल टीम में रहें, लेकिन वह नीलामी में वापिस जाना चाहते हैं। यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले राहुल से संपर्क किया है तो यह गलत है।” लखनऊ की नई टीम से जुड़ने की राहुल को पेशकश मिलने की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा की, ”मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं है, क्योंकि ऐसा करना बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के खिलाफ होगा।”

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2010 में रविंद्र जडेजा को इसी कारण से एक साल का निलंबन झेलना पड़ा था जो राजस्थान रॉयल्स द्वारा छोड़े जाने से पहले दूसरी टीमों से जडेजा बातचीत कर रहे थे। नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को मंगलवार को रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से कोई तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 25 दिसंबर तक का समय दिया गया है। राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या, अश्विन, युजवेंद्र चहल और राशिद खान भी इनमें शामिल हैं। पंजाब अगली नीलामी से पहले अश्विन को टीम में वापिस लेने में इच्छुक है। पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाडी मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है और उसके पास अभी 72 करोड़ रुपये पर्स में उपलब्ध है।