NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जर्मनी में हुआ बड़ा बम धमाका, दूसरे विश्व युद्ध के दौर का है ये बम

जर्मनी में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लगाया हुआ एक बम फट गया। इस बम धमाके में 4 लोग घायल हो गए। रेलवे का यह काम म्यूनिख शहर में चल रहा था। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। कई किलोमीटर तक इस धमाके की आवाज सुनी गई और लोगो ने आसमान में धुआं उड़ता हुआ देखा।

यह धमाका उस समय हुआ जब कुछ कर्मचारी ड्रिलिंग का काम डोनर्सबर्गर ब्रिज के पास कर रहे थे। यह स्थान मुख्य स्टेशन के ठीक सामने है। इस धमाके के बाद रेल ऑपरेटर डच बेन ने प्रभावित लाइन पर अपना काम रोक दिया। यहां आंतरिक मामलों के मंत्री जोएचिम हर्मन ने खुलासा किया है कि यह बम 250 किलोग्राम का था। हर्मन ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि इस बात की भी जांच-पड़ताल की जा रही है कि किसी ने इस बम को पहले क्यों नहीं खोजा निकला।

दूसरे विश्व युद्ध को हुए 70 वर्षो से भी ज्यादा समय हो चूका हैं। जर्मनी में तब से लेकर अब तक 2000 टन से भी ज्यादा जिंदा बम और अन्य असलहे बरामद किये जा चुके हैं। जर्मनी में कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान अक्सर दूसरे विश्व युद्ध से जुड़े बम मिलते हैं। हालांकि, ज्यादातर बमों को विशेषज्ञों की मदद से निष्क्रिय कर दिया जाता है। इससे पहले पोलैंड में अक्टूबर 2020 में दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा सबसे बड़ा बम बरामद किया गया था। लेकिन निष्क्रिय करने के दौरान पानी के अंदर ही यह बम फट गया था।