NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ईरान ने अमेरिका को धमकाया, कहा तेहरान के खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो….

अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे परमाणु समझौते के बीच अमेरिका को ईरान के इलीट कुद्स फोर्स के कमांडर ने धमकी दी है। कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल गनी ने कहा है कि अगर अमेरिका हमारे देश के खिलाफ कोई कदम उठाता है तो उसके दांत कुचल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ईरान की क्षमता और शक्ति इस स्तर पर पहुंच गई है कि अब अमेरिका अगर किसी प्रकार का कदम उठाता है तो उनके दांत कुचल दिए जाएंगे। अब वह समय बीत चुका है जब अमेरिका जो चाहें कर सकते थे।

ईरान ने कहा है कि परमाणु समझौते पर फिर से बातचीत पहुंच में था लेकिन पश्चिमी देशों से अच्छे सम्बन्ध पर निर्भर था। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि गेंद अब अमेरिका के पाले में है। उन्होंने कहा कि बातचीत गंभीरता से वियना में आगे बढ़ रही है और प्रतिबंधों को हटाना एक मौलिक प्राथमिकता है।

यूरोपियन डिप्लोमैट्स ने कहा है कि हमारे पास सभी बारीकियों पर समय बिताने की छूट नहीं है। हम अगले 48 घंटों में ईरान की स्थिति की गंभीरता’ से आकलन करेंगे। बता दें कि दोनों देशो के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के जून में सत्ता आने के बाद से फिर से परमाणु वार्ता शुरू हुई है।

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि विशेषज्ञो से बातचीत जारी है और वे लगातार अपने डिप्टी और अधिकारियों से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा है कि अगर पश्चिमी देश हमारे साथ सद्भावना दिखाते हैं तो एक अच्छी डील हमारे पहुंच के भीतर है। हम शांत और नतीजे वाली बातचीत करना चाहते हैं।