NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सर्बिया में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, पीएम इमरान का मजाक उड़ाते वीडियो हुआ वायरल

आज सुबह पाकिस्तान के सर्बिया में मौजूद दूतावास की तरफ से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। जिसमें दूतावास ने अपने ही देश की सरकार को घेर लिया है। ‘कर्ज में डूबा पाकिस्तान’ जैसी ख़बरों के बीच अब पाकिस्तानी दूतावास के इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान की सरकार की इंटरनेट पर खूब फजीहत हो रही है।

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दूतावास ने एक वीडियो में टैक किया है। इस वीडियो में पाक पीएम इमरान खान की जमकर खिंचाई की गई है। ट्वीट के जरिए बताया गया है, “महंगाई बहुत है और तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है। बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया और अब हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाले लोगों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है।”

पाकिस्तान के सर्बिया में मौजूद दूतावास ने कहा है कि आप इमरान खान हमसे कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकार के अधिकारी चुप रहेंगे। पिछले 3 महीने से भुगतान किए बिना आपके लिए काम करते रहेंगे। हमारे बच्चों को फीस का भुगतान न करने के कारण स्कूल से बाहर कर दिया गया है। ट्वीट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान हम माफी चाहते हैं। हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं मचा है।