स्थापना दिवस के मौके पर जैसलमेर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, BSF के जवानों का बढ़ाया हौसला
इस समय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जैसलमेर में हैं। दोरे के पहले दिन अमित शाह ने बीएसएफ की ओर से आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। बीते शनिवार को उन्होंने तनोट माता के मंदिर में पूजा अर्चना की थी।
साथ ही अमित शाह ने बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों से बात की और उनके साथ खाना भी खाया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित आज जैसलमेर के सम रोड़ स्थित BSF बटालियन पहुचेंगे। इस दौरान वह जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बीएसएफ स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बीएसएफ के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अमित शाह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। आज उनके राजस्थान दौरे का दूसरा दिन है। अमित शाह जयपुर में बीजेपी कार्यसमिति को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह दो अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। वह जैसलमेर से दोपहर करीब 12 बजे जयपुर जाएंगे। जिसके बाद एयरपोर्ट से ही उनका रोड शो शुरु हो जाएगा। रोड शो के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से करीब 20 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा।
राजस्थानी लोकनृत्य, लोकगीतों और पुष्प वर्षा के साथ अमित शाह का स्वागत किया जाएगा। अमित शाह करीब 2 बजकर 15 मिनट पर सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन हॉल पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर जनप्रतिनिधि महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जनप्रतिनिधि महासम्मेलन में पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की माने तो इस बैठक में पार्टी की आगे की कार्ययोजना, चुनावी रणनीति और पार्टी को मजबूत करने पर बात होगी। इस बैठक को संबोधित कर अमित शाह कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे।