जानिए क्यूं परिवहन विभाग ने लड़की की स्कूटी को दी ‘S.E.X’ अक्षर वाली नंबर प्लेट
दिल्ली में दोपहिया वाहनों को ‘एस’ अक्षर से दर्शाया जाता है तो वहीं इन दिनों दोपहिया वाहनों के प्रचलन में पंजीकरण के लिए दो अक्षर ‘ई’ और ‘एक्स’ हैं। इसलिए, इन दिनों दिल्ली में दोपहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर ‘एस’ अक्षर और उसके बाद ‘ईएक्स’ लिखा हुआ होता है।
इसी को लेकर अब महिला आयोग ने परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर एक लड़की की स्कूटी के नंबर प्लेट में ‘S.E.X’ अक्षर बदलने को कहा है। साथ ही लड़की का कहना है कि इन अक्षरों के चलते उसे “अत्यधिक परेशानी” का सामना करना पड़ रहा है। डीसीडब्ल्यू ने विभाग से अपने जवाब में नई श्रृंखला के तहत पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या का उल्लेख करने को भी कहा है।
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मामला सामने आने के बाद पूरी श्रृंखला को रोक दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिस किसी के पास इस सीरीज में रजिस्ट्रेशन नंबर है, वह इसे बदलवा सकता है।
वहीं आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में कहा गया, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इतने घटिया और अपमानजनक हो सकते हैं कि लड़की को इतना उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। मैंने परिवहन विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए चार दिन का समय दिया है ताकि लड़की को और तकलीफ न हो।” उन्होंने कहा, “मैंने परिवहन विभाग को ‘सेक्स’ शब्द वाली इस आवंटन श्रृंखला में पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या बताने के लिए कहा है।” नोटिस में, मालीवाल ने विभाग से ऐसी सभी शिकायतों का ब्योरा भी मांगा हैं।