NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने भेजा समन, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ED ने पूछताछ के लिए समन भेज है। ईडी ने एक्ट्रेस को 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, 200 करोड़ रुपये के वसूली केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी ईडी के चार्जशीट में शामिल है। शनिवार को दायर किए गए करीब 7000 पन्नों की चार्टशीट में यह बात सामने आई है कि इस केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। जिसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े, बिलियां, ज्वेलरी और कई महंगे सामान शामिल है। कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे थे।

इसके अलावा बॉलीवुड की डांसर क्वीन नोरा फतेही का भी नाम सामने आया है। चार्टशीट में खुलासा हुआ है कि नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर ने एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन तोहफे में दिया था। कुल मिलाकर इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी।

सुकेश के 200 करोड़ वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडिस का भी बयान दर्ज किया गया था। एजेंसी लगातार चांच में जुटी हई है।

वहीं आपको बता दें, कल एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एयरपोर्ट पर भी रोका गया था। जैकलीन दुबई जा रही थीं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था।