NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
US ने किया बीजिंग विंटर ओलंपिक का बहिष्कार, चीन ने अमेरिका को दी धमकी

सोमवार को बाइडेन सरकार ने अगले साल फरवरी के महीने में होने वाले बीजिंग विंटर ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अमेरिकी सरकार का यह बहिष्कार उनके खिलाड़ियों को ओलंपिक में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगा। अमेरिका ने कहा है कि वह चीन में आयोजित होने वाले विंटर ओलंपिक्स 2022 में अपने सरकारी अधिकारियों या राजनयिकों को नहीं भेजेगा। वहीं, चीन ने इस ऐलान से पहले ही अमेरिका को धमकी दी थी कि अगर शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार अमेरिका करेगा तो चीन भी ठोस कार्रवाई करेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अमेरिका अगर शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करता है तो यह राजनीतिक तौर पर भड़काने वाली कार्रवाई होगी । उन्होंने इस बात पर खुलकर नहीं कहा है कि चीन किस तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा ।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह इस तरह के बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत अमेरिकी खिलाड़ी विंटर ओलंपिक में भाग लें सके। इस बारे में घोषणा इसी हफ्ते की जाएगी। वही लोगो का कहना है कि चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड को देखते हुए यह एक सही फैसला है।

उनका कहना है कि चीन इन खेलों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों, मूल अल्पसंख्यकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ खराब बर्ताव को ढकने के लिए कर रहा है। झाओ ने डेली ब्रीफिंग में कहा कि, ”बिन बुलाए अमेरिकी राजनेता बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनीतिक बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। यदि अमेरिका ऐसा कदम उठता है तो हम भी ठोस जवाबी कार्रवाई करेंगे ।”