भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वॉड का ऐलान, देखे पूरी लिस्ट
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। डीन एल्गर टीम के कप्तान रहेंगे, जबकि टेम्बा बवुमा को उप-कप्तान बनाया गया है। यह टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होनी थी, मगर कोरोना महामारी के कारण इसको रिशेड्यूल कर 26 दिसंबर से कर दिया गया है। टीम इंडिया 16 दिसंबर के आस-पास दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना होगी। इस टीम में सिसांडा मगाला और रेयान रिकेल्टन को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। टीम में डुएन ओलिविएर को भी मौका मिला है, उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 2019 में खेला था।
दक्षिण अफ्रीका 21 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा (वाईस कप्तान), क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, ग्लेंटन स्टरमैन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, रेयान रिकेल्टन, डुएन ओलिविएर, सरेल एर्वी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डसन, काइल वेरेने, मार्को जैनसेन, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिच नोर्ट्जे, प्रेनेलैन सुब्रायन, सिसांडा मगाला।
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीड शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में 26-30 दिसंबर खेला जायेगा। दूसरा टेस्ट मैच इम्पिरियल वांडरर्स, जोहांसबर्ग में 03-07 जनवरी और तीसरा टेस्ट मैच, सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स, केप टाउन 11-15 जनवरी तक खेला जायेगा