एशेज के पहले टेस्ट के लिए शेन वॉर्न ने चुना इंग्लैंड की प्लेइंग XI, कहा- जेम्स एंडरसन की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए बड़ा नुकसान
एशेज सीरीज का दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अपने प्लेइंग XI की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इंग्लैंड ने फिलहाल अभी तक प्लेइंग XI का ऐलान नहीं किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI चुना है। वॉर्न ने साथ ही कहा कि एंडरसन का टीम में नहीं होना मेहमान टीम के लिए बड़ा नुकसान है।
शेन वॉर्न ने ट्वीट किया, ‘एशेज में हम सभी को ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI की जानकारी है, मगर इंग्लैंड की प्लेइंग XI कैसी होनी चाहिए? जिमी एंडरसन का टीम में न होना मेहमान टीम के लिए बड़ा झटका है। मेरे हिसाब से इंग्लैंड की टीम ऐसी होनी चाहिए- जो बर्न्स, जैक क्रॉले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।’
#Ashes We know the Australian team but what should the England team be. Huge loss for the tourists losing @jimmy9 ! My team would be….
Burns
Crawley
Malan
Root
Bairstow
Stokes
Buttler
Robinson
Wood
Broad
LeachAgree ?
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 7, 2021
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 से 12 दिसंबर तक, दूसरा टेस्ट मैच 16 से 20 दिसंबर तक, तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक, चौथा टेस्ट मैच 5 से 9 जनवरी तक और पांचवा टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी से खेला जाना है। टी20 विश्व कप के बाद से ही दोनों टीमें एशेज की तैयारियों में जुटी हुई हैं।