NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
CDS रावत का पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहनों पर लोगो ने बरसाए फूल, लगाए भारत माता की जय के नारे

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगो की मौत हो गई थी। आज हादसे में मरे सभी लोगो के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा है। इससे पहले आज नीलगिरि में हजारों लोगों ने अपने वीर सपूतों को नम आखों से अंतिम विदाई दी।

जब मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से जनरल रावत सहित अन्य सैन्य कर्मियों के शव सुलूर एयरबेस लाया जा रहा था तो रास्ते के दोनों तरफ हजारों लोग खड़े थे। लोगों ने शवों को एयरबेस ले जा रहे गाड़ियों पर फूलों की बारिश की और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और सैन्य कर्मियों समेत अन्य लोगो ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जनरल रावत समेत अन्य के पार्थिव शरीरो को बाद में सड़क मार्ग के माध्यम से कोयंबटूर ले जाया गया, जहां से उन्हें नई दिल्ली ले जाया जाएगा। सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में दिल्ली लाया जा रहा है। वायुसेना प्रमुख पहले ही सुलूर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।