NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नेतन्याहू पर भड़के डॉनल्ड ट्रंप, कहा- उन्होंने मुझे धोखा दिया, वह भाड़ में जाएं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इजरायल ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जमकर कोसा है। ट्रम्प ने नेतन्याहू पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब से नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है, मैंने उनसे बात करना छोड़ दिया है। वह भाड़ में जाएं।

ट्रंप ने कहा है कि मैंने उस आदमी के लिए किसी और तुलना में सबसे ज्यादा किया उस व्यक्ति ने सबसे पहले जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए बधाई दी। बीबी ऐसे मौके पर चुप रह सकते थे। उन्होंने एक भयानक गलती की है। जानकारी के लिए बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू को बीबी के निकनेम से भी जाना जाता है।

उन्होंने आगे कहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू मुझे पसंद थे। मैं अब भी उन्हें पसंद करता हूं। मगर मुझे वफादारी भी पसंद है। उन्होंने कहा है कि बेंजामिन नेतन्याहू को जिसका शुक्रिया कहना चाहिए था, शुक्रगुजार होना था, उन्होंने कभी नहीं कहा।

एक उदाहरण देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने 2019 में गोलन हाइट्स को संप्रभु इजरायली क्षेत्र के रूप में मान्यता दी। जो की बहुत बड़ी बात थी। उस समय लोग कह रहे थे कि ट्रंप ने नेतन्याहू को लाखों का गिफ्ट दे दिया है। इससे नेतन्याहू को चुनावों में बहुत फायदा पहुंचा। वह चुनाव हार सकते थे मगर गोलन हाइट्स ने उन्हें कम से कम 10-15 फीसद अधिक वोट दिलाए थे।