NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका-चीन में सुलह कराने चले इमरान खान, कही ये बड़ी बात

अमेरिका में जारी लोकतंत्र शिखर सम्मेलन के बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान किसी भी राजनीतिक गुट का हिस्सा नहीं बनना चाहता है। उन्होंने दोनों देशो को लेकर कहा है कि हम चीन और अमेरिका के बीच की खाई को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है।

इस्लामाबाद कॉन्क्लेव 2021 में इमरान खान ने कहा है कि दुनिया एक नए शीत युद्ध की ओर जा रही है। नए ब्लॉक बन रहे हैं। पाकिस्तान को इन ब्लॉक को बनने से रोकने की पूरी कोशिश करनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान को किसी ब्लॉक का भाग नहीं बनना चाहिए।

पाकिस्तान ने अमेरिका के वर्चुअल लोकतंत्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया था। एक्सपर्ट्स इस मनाही को ताइवान के एंगल से देखते हैं। अमेरिका ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए ताइवान को भी न्योता भेजा था। यह चीन को नागवार गुजरा क्योंकि अमेरिका ने चीन के बजाए ताइवान को आमंत्रित किया था। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान अपने सबसे करीबी देश चीन को परेशान करने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था।

अपने भाषण में इमरान ने कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि दक्षिण एशिया में कश्मीर सबसे बड़ा मसला है। हमारी सरकार ने भारत सरकार से शांति को लेकर संपर्क किया था मगर हमें किसी प्रकार का सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।