NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टारपीडो का सफल परीक्षण हुआ, डीआरडीओ ने विकसित की ये मिसाइल

भारत ने ओडिशा के बालासोर के तट से आज लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टारपीडो का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है। डीआरडीओ द्वारा भारतीय नौसेना के लिए हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। साथ ही डीआरडीओ ने कहा कि टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं ज्यादा एंटी-सब मरीन में युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए इस मिसाइल को डिजाइन किया गया है।

भारतीय वायु सेना और डीआरडीओ ने 11 दिसंबर को पोखरण रेंज से स्वदेशी रूप से निर्मित स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया था। यह मिसाइल अत्याधुनिक साधक MMW से लैस है, जो सुरक्षित दूरी से उच्च परिशुद्धता स्ट्राइक क्षमता प्रदान करता है। यह मिसाइल 10 किलोमीटर तक की रेंज में लक्ष्य को बेअसर कर सकता है।

प्रमुख शोध संगठन ने 22 अक्टूबर को ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के तट से थोड़ी दूरी पर स्थित चांदीपुर में अभ्यास की विभिन्न प्रणालियों और इसके उच्च गति वाले व्यय योग्य हवाई लक्ष्य का परीक्षण किया था। विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के जांच के लिए वाहन का इस्तेमाल हवाई लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।