NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सौरव गांगुली और विराट कोहली को लेकर विवाद पर कपिल देव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “बुराई पर नहीं…”

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने दोनों के बीच विवाद को देखते हुए एक नसीहत दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दोनों को पब्लिक में आकर एक-दूसरे की बुराई नहीं करनी चाहिए।

मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘मीडिया में आकर ऐसे उंगलियां उठाना ठीक नहीं है। आगे टूर आ रहा है, आप उस पर फोकस कीजिए। बोर्ड प्रेसिडेंट अपनी जगह हैं, टीम इंडिया का कैप्टन भी एक बड़ी चीज होती है। लेकिन एक दूसरे की पब्लिक में आकर बुराई करना ठीक नहीं है। चाहे सौरभ हो या विराट हो, आप इस सिचुएशन को कंट्रोल कीजिए. बेहतर यही है कि आप देश के बारे में सोचें।’

कपिल देव ने यह भी कहा कि जो गलत है वो कल पता चल ही जाएगा लेकिन सामने आकर आप इस तरह बोलेंगे तो मुझे लगता है कि यह सही नहीं है। टूर से ठीक पहले कोई भी कंट्रोवर्सी नहीं होनी चाहिए।

दरअसल टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से विराट और रोहित के बीच मतभेद की लगातार खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई अधिकारियों के हवाले से भी इस बात की पुष्टि की गई है।

इसी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टी20 की कप्तानी न छोड़ने की सलाह दी थी क्योंकि बीसीसीआई चाहता था कि टी-20 और वनडे में एक ही कप्तान हो। विराट कोहली ने गांगुली के इस बयान के जवाब में कहा कि बीसीसीआई के किसी सदस्य ने उनसे कप्तानी न छोड़ने की बात नहीं की, न ही वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बारे में पहले कोई जानकारी दी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


कैबिनेट ने 2021-26 के लिए पीएमकेएसवाई के क्रियान्वयन को मंजूरी दी