NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन का जिम्मा संभाला, सीडीएस के बाद है सबसे बड़ा पद

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश में आसमयिक निधन के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को यह जिम्मेदारी मिलना अहम है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से ही पद खाली और फिलहाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का इंतजार है।

दो साल पहले ही सीडीएस के पद का सृजन हुआ था और उससे पहले चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी का पद ही सबसे ऊपर हुआ करता था। बीते सप्ताह बुधवार यानी 8 दिसंबर को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य सैन्य अफसरों की भी मौत हो गई थी। यही नहीं इस हादसे में जिंदा बचे एकमात्र व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को बंगलोर में निधन हो गया।

उन्होंने बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी इसलिए मिली है क्योंकि वह मौजूदा तीनों सेनाओं के प्रमुखों में सबसे सीनियर अधिकारी हैं। आईएएफ के चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 30 सितंबर और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने 30 नवंबर को अपनी जिम्मेदारी संभाली थी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


अमेरिका के खिलाफ मोर्चा बना रहे रूस और चीन, पुतिन और जिनपिंग ने की वर्चुअल मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात