NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने फोटोग्राफर्स से की खास दरख्वास्त, देखे वीडियो

टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुकी है। विराट कोहली इस टीम की कप्तानी कर रहे है। गुरुवार तड़के विराट भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ टीम बस में सवार हो कर एयरपोर्ट पहुंचे। विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी थी। टीम बस के एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही वहां फोटोग्राफर्स खड़े हुए थे। विराट बस से उतरे और सीधा फोटोग्राफर्स के पास पहुंचे। उन्होंने फोटोग्राफर्स से रिक्वेस्ट की कि वे बेबी का फोटो ना क्लिक करें। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/OswalViren/status/1471332870471897088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1471332870471897088%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-before-leaving-for-south-africa-virat-kohli-made-a-special-request-for-baby-vamika-to-the-photographers-video-is-going-viral-5336765.html

विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी की तस्वीर को अभी तक पब्लिक नहीं होने दिया है। उनकी बेटी वामिका करीब एक साल की होने वाली है। 11 जनवरी को वामिका अपना पहला जन्मदिन साउथ अफ्रीका में ही मनाएगी। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। वहीं 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है।

विराट ने इस दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले कप्तानी विवाद को लेकर खुलकर बात की। प्रेस कॉन्फ्रेन्स में उन्होंने लगभग सभी सवालों का जवाब दिया और साफ किया कि उनके और रोहित शर्मा के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। विराट ने साथ ही कहा कि वह हमेशा टीम के लिए अपना 100 फीसदी देंगे, जब तक वह खेलेंगे। विराट ने बताया कि उन्हें टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए बीसीसीआई की ओर से किसी ने रिक्वेस्ट नहीं की थी।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं करने पर भड़कीं प्रियंका गाँधी वाड्रा, बोलीं- एक अपराधी को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री