इस देश ने दिया पीएम नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सम्मान, अवॉर्ड देने का किया ऐलान
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। पीएम मोदी को इससे पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं।
अब खबर आ रही है कि पड़ोसी देश भूटान पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा। भूटान की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की घोषणा की। इससे पहले कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं।
PMO भूटान ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं। कोरोना महामारी के दौरान और विगत सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को जो सहयोग व समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है। आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बहुत बधाई।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।
जानिए क्यूं एक्टर Rajpal Yadav ने ठुकराया था जेठालाल का एपिक किरदार, किया खुलासा